IPL2022: किन खिलाडियों के बीच चल रही है पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: किन खिलाडियों के बीच चल रही है पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस?

आज हम आपको बताने जा रहे हैं। IPL की खास पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे

IPL 2022 को शुरू हुआ अब काफी समय हो चुका है और हमने अबतक इस सीजन काफी कुछ देख लिया है। पैट कमिंस की 14 बॉल में हाफ सेंचुरी से लेकर बटलर का शानदार शतक, उमेश यादव के बेहतरीन बोलिंग स्पेल से लेकर नॉर्खिया की खतरनाक बाउंसर तक। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं।  IPL की खास पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे खिलाडियों के बारे में। 
1649400659 untitled(6)
जैसे की आप जानते ही होंगे ऑरेंज कैप पहले का सम्मान उस खिलाडी को मिलता है जो IPL के चल रहे सीजन में सबसे ज्यादा रन बना चुका हो। और इस सीजन की बात करें तो अब तक जोस बटलर इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं उन्होंने अबतक की 3 इनिंग में 205 रन ठोक दिए हैं जिसमे एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा वो 14 चौके और इस सीजन के सबसे ज्यादा 14 छक्के भी जड़ चुके हैं। उनके बाद इस रेस में 149 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन हैं। ईशान ने भी इस सीजन अबतक 149 रन ही बनाए हैं। 
1649400672 untitled(3)
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो ये कैप अभी कोलकाता के नाइट राइडर उमेश यादव के सर पर सजी है। उन्होंने इस सीजन अबतक सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं वो भी 5.25 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ। उनके बाद राजस्थान के युजवेंद्र चहल 7 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।   वहीं लखनऊ के लिए खेलते हुए आवेश खान ने भी अबतक 7 विकेट ले लिए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं। 
1649400682 untitled(5)
आपको बता दें अभी तो IPL की बस शुरुआत हुई है और 2 महीनों तक इसका रोमांच चलने वाला है ऐसे में इस लिस्ट में अभी काफी उथल पुथल हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।