नंबर-4 पर कौन! जब सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले कॉमेंट्री बॉक्स में KBC खेलने लगे, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नंबर-4 पर कौन! जब सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले कॉमेंट्री बॉक्स में KBC खेलने लगे, देखें वीडियो

भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या काफी लंबे समय से चल रही है। यह समस्या

भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या काफी लंबे समय से चल रही है। यह समस्या भारतीय टीम की विश्व कप में दिखाई दी और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दिखाई दी है। भारतीय टीम की यह समस्या अभी तक भी सुलझ नहीं पाई है। 
1569226793 2nd t 20 match sa ind
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चार नंबर पर बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाने की पहल की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला गया जहां पर सुनील गावस्कर ने टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के अंदाज में इसका समाधान निकालने की कोशिश की। 
1569226851 sunil gavaskar
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ भारती टीम में नंबर चार स्‍थान को लेकर केबीसी खेलने लग गए। बता दें कि हर्षा भोगले ने कमेंट्री करते हुए अमिताभ बच्चन की आवाज में सवाल सुनील गवास्कर से सवाल पूछा कि कौन सा बल्लेबाज वर्तमान में नंबर चार के लिए अपना दावा पेश कर सकता है। 
1569227018 harsha gavaskar
गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह केबीसी में एक अच्छा सवाल हो सकता है। इनमें से कौन भारत के लिए नंबर चार पर खेल सकता है? आपके पास चार विकल्प हैं- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे या केएल राहुल।

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका कने टी20 सीरीज के अंतिम और तीसरे मैच में नौ विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन के अलावा किसी ने भी खास प्रदर्शन किया। एक बार फिर से इस मैच में नंबर चार की परेशानी देखने को मिली। 
1569226946 pant
लगातार खराब फॉर्म से पंत जूझ रहे हैं जिसकी वजह से टीम की भी परेशानियां बढ़ रही हैं। कोच, चयनकर्ताओं ने पंत पर पहले ही अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बनाया हुआ था। ऐसे में वह एक बार फिर से खुद को साबित करने में नाकाम रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।