प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने जब रहाणे को कहा-'साला', रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने जब रहाणे को कहा-‘साला’, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब

साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 202 रनों से मात देते हुए

साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 202 रनों से मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। भारत के लिए कई मायनों में यह सीरीज बहुत ही खास रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के टेस्ट कैरियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है।
1571740316 rahane rphit
इस सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका मिला जबकि रहाणे ने एक बार फिर से अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। रांची टेस्ट में रोहित और रहाणे के बीच में शानदार साझेदारी हुई जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। बल्लेबाजी के अलावा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी रोहित और रहाणे के बीच में एक ऐसा वाकया हुआ है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर रोहित और रहाणे का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
1571740370 rohit sharma
रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा संबोधन करने के लिए आए तब यह वाकया हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से रहाणे की बल्लेबाजी पर एक पत्रकार ने सवाल किया। बता दें कि सवाल पूछते समय पत्रकार ने रहाणे को साला कह दिया था। 
1571740419 rohit sharma press conference
रोहित से पत्रकार ने सवाल करते हुए पूछा कि, रोहित आप अजिंक्य की बैटिंग को लेकर क्या कहोगे? जब 300 रन पर 3 विकेट होते हैं तो वह आउट हो जाता है और जब 40 पर 3 होते हैं तो साला चाबुक बैंटिंग करता है?

पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि अज्जू को साला मत बोलो यार। बाद में रहाणे की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि अंजिक्य ने कितनी कमाल की पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है यह हम सब ने देखा है। 
1571740256 rohit rahne
उन्‍होंने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की यह दर्शता है कि वह मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया और रहाणे ने शतकीय पारी खेली। 267 रनों की साझेदारी रोहित और रहाणे के बीच खेली गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।