पोलार्ड के रिटायरमेंट पर क्या गया साथी खिलाडी गेल का रिएक्शन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोलार्ड के रिटायरमेंट पर क्या गया साथी खिलाडी गेल का रिएक्शन?

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालाँकि वो अभी IPL

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालाँकि वो अभी IPL समेत दुनियाभर की टी-20 लीग खेलना जारी रखेंगे। पोलार्ड ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर संन्यास की जानकारी दी। इसके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल ने भी कीरोन पोलार्ड के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गेल ने मजाक में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि पोलार्ड ने उनसे पहले संन्यास का ऐलान किया। 

आपको बता दें 43 साल के गेल वेस्टइंडीज के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलते हैं। और उन्होंने साथी खिलाडी पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करने के बाद ट्विटर पर इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। पोलार्ड के इस एलान का मतलब है कि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 और भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
1650541250 untitled
पोलार्ड ने साल 1999 में डेब्यू किया और वर्तमान में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 23वें वर्ष में हैं।  उन्होंने अपने इस लम्बे करियर में 101 टी-20 इंटरनेशनल और 123 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 2021 T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम की कमान भी संभाली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।