टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने का एलान किया है । युवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उनकी दूसरी इनिंग का टाइम आ गया है। युवी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वह जल्द ही मैदान में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस सरप्राइज को पाने के लिए फैन्स को उनके टच में रहना होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज दुनिया भर में टी20 और टी10 जैसे लीगों में खेलते दिखे हैं। तो हो सकता है युवराज का सरप्राइज भी इन्ही से जुड़ा हो।
It’s that time of the year. Are you ready? Do you have what it takes? Have a big surprise for all you guys! Stay tuned! pic.twitter.com/xR0Zch1HtU
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 7, 2021
युवराज ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘यह साल का वह समय है। क्या आप तैयार हैं? क्या इसके लिए आपमें दम है।? आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है! मेरे साथ बने रहें!’ 22 सेकंड की लंबी क्लिप में युवराज टेनिस बॉल से खेलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री की आवाजें आ रही है, जोकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए छह छक्कों के समय का है।
युवराज ने इससे पहले, पिछले महीने नवंबर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पब्लिक डिमांड पर फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा था, ‘भगवान आपकी मंजिल तय करते हैं। पब्लिक डिमांड पर मैं पिच पर वापसी करूंगा, उम्मीद करता हूं कि फरवरी में ऐसा होगा। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।