कोहली से छीन रोहित को कप्तानी देने पर क्या बोले रवि शास्त्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली से छीन रोहित को कप्तानी देने पर क्या बोले रवि शास्त्री

विराट कोहली को हटा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।

विराट कोहली को हटा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रोहित को टी20 टीम की कमान तो पहले ही सौंपी जा चुकी है और अब वह वनडे में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कप्तानी और रोहित को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट कप्तान बनाए जाने को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय दी है। शास्त्री का मानना है कि रोहित ऐसे कप्तान हैं, जो टीम में मौजूद रिसोर्स का अच्छे से फायदा उठाते हैं।

1639051579 thequint 2019 07 2ccb8f51 c4eb 46e6 b9c9 89518f9fc325 835aa3e91dd218192ccb732a24cce245

एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने रोहित के बारे में कहा, ‘वह किसी को बहुत प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते हैं, वो वही करते हैं, जो टीम के लिए बेस्ट होता है। वह टीम में मौजूद हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाना जानते हैं।’ रवि शास्त्री अपना हेड कोच के तौर पर कार्यकाल याद करते हुए कहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल होता देख उन्हें खुशी होती है और उन्हें इस पर गर्व है। शास्त्री 2014 में टीम इंडिया से जुड़े थे, हेड कोच से पहले वह टीम से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे। अनिल कुंबले का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल 2017 में खत्म हुआ और तब शास्त्री हेड कोच बने थे।

1639051597 pic

शास्त्री ने कहा, ‘हम दो लोग एक जैसे माइंडसेट वाले थे। हमारी सोच एकजैसी थी। 2014 में टीम इंडिया में एक ही बड़ा नाम था एमएस धोनी, और कौन था? कौन सुपरस्टार बन सकता था, विराट कोहली और रोहित शर्मा। दोनों ने जिस तरह से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया वह शानदार था। अच्छा पेस अटैक होना, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना यह सब बाते मेरे लिए बहुत खास है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।