टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या बोले हार्दिक पांडया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या बोले हार्दिक पांडया

गुजरात टाइटन्स की टीम इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है की

गुजरात टाइटन्स की टीम इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है की उनके कप्तान की फॉर्म। पांडया इस सीजन लगातार तीन अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की बाते भी शुरू हो चुकी हैं।  वहीँ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में ही अच्छा करने पर ध्यान लगाये हुए हैं।
1650796627 untitled(3)
आपको बता दें ‘ग्रोइन’ पर लगी चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।  जिससे फैंस को उनकी चिंता भी हुई मगर पांडया ने KKR के खिलाफ अगले ही मैच में शानदार पारी खेल फैंस की चिंता दूर कर दी। पांड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में वापसी मेरे हाथों में है और दूसरी बात मेरा ध्यान वापसी पर नहीं है। मैं जिस मैच में खेलता हूं, उसी पर ध्यान लगाता हूं।”
1650796677 untitled(4)
पांड्या ने आगे कहा, ”इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है। यह अभी मेरे हाथों में नहीं है। मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं जिसके लिये मैं खेल रहा हूं। हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं।” पांडया ने इससे पहले भारत के लिये आखरी मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में हुए टी20 विश्व कप में खेला था। मगर वो तब पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।