धोनी के बारे में ये क्या बोल दिया पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रशीद लतीफ़ ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी के बारे में ये क्या बोल दिया पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रशीद लतीफ़ ने

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उनका मन्ना है कि धोनी बाकि दिग्गज विकेटकीपर के मुकाबले ज्यादा कैच छोड़ते थे।

1660043979 msdhoni

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ रशीद लतीफ़ का मन्ना है की महेंद्र सिंह धोनी दिग्गज विकेटकीपर्स की तुलना में ज्यादा कैच छोड़ते थे। रशीद लतीफ़ अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,’एम  एस धोनी एक बैट्समैन विकटकीपर थे। धोनी एक बहुत बड़ा नाम है लेकिन अगर में परसेंटेज की बात करूँ धोनी ज्यादा कैच ड्राप करते थे उनकी 21 परसेंटेज था कैच ड्राप का जो की काफी बड़ा मार्जिन है। जबकि एडम गिलक्रिस्ट का केवल 11 प्रतिशत। मार्क बाउचर भी काफी शानदार विकेटकीपर थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में वो काफी कैच ड्राप करने लगे थे। ‘ इसके आगे ने कहा उन्होंने कहा, “अगर आप पिछले 15 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ को देखें, तो मैं कहूंगा कि क्विंटन डी कॉक शानदार हैं, उन्होंने तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजी की है और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है।”

1660044039 screen 0

धोनी भारत और दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर और कप्तान के रूप में जाने जाता है। धोनी की स्टम्पिंग हम सबने देखी है कैसे आँख झपकते ही धोनी गिल्लियां बिखेर देते थे। धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा स्टंपिंग है। धोनी ने 195 स्टंपिंग की है। वहीँ दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है जिन्होंने 594 मैचों में 139 स्टंपिंग की है। इसके अलावा धोनी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक इनिंग में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी है।  धोनी ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 5 कैच लपके थे। वनडे में विकेटकीपर धोनी ने 444 शिकार किए, जिसमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल हैं। दिग्गज धोनी कुल मिलाकर एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5वें सबसे सफल विकेटकीपर हैं। ओवरआल अगर बात करें तो धोनी ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में  कुल मिलाकर विकेट के पीछे 829 शिकार किये है। रशीद लतीफ़ के इस बयां पर आप सब का काया कहना है हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और इस वीडियो को लाइक शेयर करना ना भूले। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।