'मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड' में किसी को मिली चप्पल तो किसी को मिले केले , देखिये मजेदार वाकये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड’ में किसी को मिली चप्पल तो किसी को मिले केले , देखिये मजेदार वाकये

NULL

खेल कोई भी हो जीतने वालों को पुरस्कार मिलना तो तय और क्रिकेट में तो आपने देखा होगा कई तरह के इनाम दिए जाते है जिसमे नकद पुरस्कार से लेकर गाड़ियाँ तक होती है। क्रिकेट की तरह बहुत से खेलों में मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया जाता है। ये इनाम जीतना काफी मायनों में एक खिलाड़ी के लिए अहम् होता है।

man of the matchआपने आजतक कई मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड देखे होंगे पर आज जो पुरस्कार हम आपको दिखा रहे है ऐसे नहीं देखे होंगे। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर।

man of the matchमिला 5 जीबी इंटरनेट डाटा:  इस तरह की बहस इसी इनाम की फोटो वायरल होने के बाद ही शुरू हुई। साउथ अफ्रीका में एक फुटबॉल लीग के मैच के बाद प्लेयर ऑफ मैच के खिताब में 5 जीबी डाटा दिया गया। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तो ऐसे ही इनामों की लिस्ट खंगाली जानी शुरू हुई।

man of the matchइनाम में मिले केले: एक साइक्लिंग टूर के बाद जीतने वाले शख्स को इनाम में ढेर सारे केले दिए गए।

man of the matchचप्पलें: घाना में एक लीग मैच के बाद खिलाड़ी को चप्पलें दी गईं और उनकी तस्वीरें भी खिचवाई गईं।

man of the matchबीयर की बोतल: जिम्बॉब्वे में तो खिलाड़ी को बीयर ही दे दी गई।

man of the matchगाय: स्कींग के एक टूर्नामेंट के खत्म होने पर खिलाड़ी को गाय दी गई।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।