क्रिस मौरिस ने बताया, IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स कहां कर रही है गलती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिस मौरिस ने बताया, IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स कहां कर रही है गलती

दुबई में हुए आईपीएल 2021 के 40वें मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया।

दुबई में हुए आईपीएल 2021 के 40वें मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पिछले मैच में मिली हार के बाद कहा कि आखिरी पलों में सही प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से राजस्थान को ये खामियाजा भुगतना पड़ा है। 
1632833259 untitled 4
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है कि टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है टीम खेल के बड़े पलों को हासिल नहीं कर पा रही है और फील्डिंग अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। कुछ कैच छोड़ना और अन्य बल्लेबाजों का कप्तान संजू सैमसन का साथ नहीं देना राजस्थान की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का कारण रहा।
1632833315 19
मोरिस ने कहा, फिलहाल हम बड़े पलों में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जब बड़े पल आते हैं, गेंदबाजी या बल्लेबाजी में, मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें जीत रहे हैं। हमारे पहले मैच में एक बहुत बड़ा पल था जिसे हमने जीता, इसके अलावा हमने कभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।
1632833375 20
उन्होंने कहा, सैमसन ने काफी कठिन पिच पर अच्छी पारी खेली लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फील्डिंग में सुधार लाने की जरूरत है। दुर्भाग्य से हमने कुछ अतिरिक्त रन दिए और अहम कैच छोड़े। हमें अगले मैच से पहले इसमें सुधार करना होगा। मेरा बयान हमेशा कहता है कि सूरज कल आएगा और हम आगे बढ़ेंगे, और यह हमारे लिए संकट का समय है। अब हमें खेल के बड़े क्षणों में बेहतर करना होगा।
1632833436 21
राजस्थान की टीम के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि टीम का का अगला मुकाबला 29 सितंबर को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से है। प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए राजस्थान को हर हालत में यह मैच जीतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।