WC 2023 : Tilak Varma की बैटिंग के फैन हुए Ravi Ashwin, बोले World Cup में जगह बना सकते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WC 2023 : Tilak Varma की बैटिंग के फैन हुए Ravi Ashwin, बोले World Cup में जगह बना सकते हैं

अश्विन ने तिलक वर्मा का नाम सुझाया है जो इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे है वनडे वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी के बीच काफी होड़ चल रही है। टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की वजह से टीम के अभी टॉप 15 खिलाड़ियों को चुना काफी मुश्किल होने वाला है। भारतीय टीम में इस समय मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी परेशानी है। चार नंबर और पांच पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अभी चोट के कारण टीम में नहीं है। यही वजह कि बाकी खिलाड़ियों को इस पोजीशन पर मौका दिया जा रहा है लेकिन उसका फायदा कोई नहीं उठा पा रहा है। जिसके कारण रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर ये काफी बड़ी परेशानी आ गयी है। लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ी रवि अश्विन ने चयनकर्ताओं को एक खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो मिडिल आर्डर की परेशानी को दूर कर सकता है। कौन है वो खिलाड़ी आइये जानते है।
1691655455 tilak varma 9908
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मेट में मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ की कमी खल रही हैं। श्रेयस और राहुल चोट लगने के कारण टीममें नहीं है। हालाँकि कभी ख़राब आती है कि वो एशिया कप के लिए फिट हों जाएंगे तो कभी ख़राब आती है इन दोनों का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है। ऐसे में टीम इन दोनों का बैकअप तलाशने में लगी हुई है। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मौके दिए गए लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी और खिलाड़ी के तरफ भी देख सकती है। अश्विन  ने तिलक वर्मा का नाम सुझाया है जो इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अश्विन ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप को लेकर कांटे की टक्कर है। तिलक वर्मा की दावेदारी मजबूत है। अगर हमारे पास पर्याप्त विकल्प नहीं हुए तो तिलक पर भरोसा करना चाहिए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है।’
1691655522 untitled 1tyjtyjtyj
अश्विन के अलावा पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टीम के सिलेक्टर रहे चुके एमएसके प्रासाद कहना है कि तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप टीम में चुना जा सकता है। प्रसाद का कहना कि यह बुरा ऑप्शन नहीं है। अगर श्रेयस टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो आप तिलक को वर्ल्ड कप टीम में चुन सकते है। तिलक एक अच्छा ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी है और वो आगे चलकर एक बेहतरीन वनडे प्लेयर बन सकता है। तिलक वर्मा के लिस्ट ए करियर के की बात करें तो हैदराबाद के लिए खलेते हुए तिलक का 25 मैचों में 56 का औसत है। तिलक ने पांच शतक और पांच अर्धशतक लगाया है।
1691655545 tilak varma
 तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शुरुआत तीन मैच में 139 रन बनाए है, पहले मैच में 39, दूसरे में 51 और तीसरे में मैच में नाबाद 49 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने अपने शुरुआती मैचों में ही काफी बेहतरीन खेल दिखाया है और सभी को प्रभावित किया। अगर राहुल श्रेयस में से कोई फिट नहीं हो पाता है तो तिलक एक अच्छा विकल्प हो सकते है। भारतीय टीम के टॉप 6 में कोई भी लेफ्ट हैंड का बल्लेबाज़ भी नहीं।  ईशान किशन हैं तो उन्हें टीम बैकअप ओपनर के तौर पर देख रही है। अब देखना होगा की भारतीय सिलेक्टर एशिया कप के लिए टीम में तिलक वर्मा को जगह देते हैं या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।