यही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच तक विराट कोहली पिछले 14 टी-20 मैचों में 13 समय टॉस गवाएं हैं। बता दें कोहली ने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की। इसमें से केवल 20 बार टॉस जीते।
मालूम हो साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है। वहीं विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को सेमीफाइनल में भी नहीं ले जा सके।
बताते चले 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा। वैसे दोनों ही टीमें के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि अभी तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं।