AUS Vs NZ: टी-20 विश्व कप के फाइनल से पहले वसीम जाफर ने कोहली से इस अंदाज में ली चुटकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUS vs NZ: टी-20 विश्व कप के फाइनल से पहले वसीम जाफर ने कोहली से इस अंदाज में ली चुटकी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले विराट कोहली से खास अंदाज में मजे लिए हैं। दरअसल जाफर ने ट्विटर के जरिये टॉस को लेकर टांग खींची है। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की एक तस्वीर पोस्ट की है।
1636807117 20
इस फोटो में किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले विलियमसन को मुबारकबाद दे रहे हैं। तो वहीं कोहली को जवाब देते हुए विलियमसन उनसे सवाल करते हैं कि क्या उनके पास टॉस के लिए कोई सुझाव है?
1636807170 25
अब इंटरनेट पर जाफर का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है टी-20 विश्व कप 2021 में विराट कोहली का टॉस ने शुरुआती मैचों में बिलकुल साथ नहीं दिया था। ऐसे में विराट ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन मैचों में टॉस हारे। 

यही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच तक विराट कोहली पिछले 14 टी-20 मैचों में 13 समय टॉस गवाएं हैं। बता दें कोहली ने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की। इसमें से केवल 20 बार टॉस जीते।
1636807405 26
मालूम हो साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है। वहीं विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को सेमीफाइनल में भी नहीं ले जा सके।
1636807291 untitled 5
 
बताते चले 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा। वैसे दोनों ही टीमें के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि अभी तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
Girl in a jacket
Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।