वसीम अकरम ने नेशनल टीवी पर बताया की कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खाना देख कर टूट पड़ते थे, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वसीम अकरम ने नेशनल टीवी पर बताया की कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खाना देख कर टूट पड़ते थे, देखें वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक वीडियो जमकर वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बारे में इस वीडियो में वसीम अकरम बात कर रहे हैं। इस वीडियो में अकरम ने बताया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कैसे खाने पर टूट पड़ते हैं। 
1562580785 wasim akram
सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। फेसबुक पर क्रिकेट एडिक्टर नाम के अकांउट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। पाकिस्तान के किसी न्यूज चैनल पर डिबेट का यह वीडियो है। इस वीडियो में पाकिस्तान सुपरलीग पर बातचीत हो रही है। पाकिस्तान की नेशनल टीम के खिलाड़ी रह चुके वसीम अकरम ने बातचीत के दौरान ही बता दिया कि कैसे खिलाड़ी खाने पर टूट पड़ते थे। 
1562581033 wasim akram2
इसके अलावा खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी इस वीडियो में बात हुई है। जैसे ही फिटनेस की बात आई तभी वसीम अकरम ने बताया कि, एक बार शाम को 6 बजे बुफे लगा हुआ था। दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने हल्का फुल्का नाशते जैसी चीजें लीं और खाने लगे। लेकिन जब हमारे खिलाड़ी पहुंचे तो उन लोगों ने तो प्लेट में चावल भर लिया उसके ऊपर स लगे बोटियां डालने… मैं देख कर हैरान रह गया। मैं उन लोगों के पास गया और बोला कि अभी तो 6 बजे हैं और तुम लोग इस तरह खा रहे हो। स्टूडियो में बैठे लोगों ने जैसे ही वसीम अकरम की बात सुनी वह अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खाने को लेकर सवाल किए गए हैं। इतना ही नहीं विश्व कप 2019 में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। 
1562580962 srafraz ahmed
पाक कप्तान सरफराज अहमद की तोंद से लेकर दूसरे खिलाड़ियों की बोली पर लोगों ने उनका बहुत मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के फैन्स ने भी अपने खिलाड़ियों को खूब खरी खोटी सुनाई। 
1562580896 pakistan cricket team
विश्व कप 2019 से पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान टीम का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम सिर्फ अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों से ही जीती है बाकी बड़ी टीमों से हार का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।