वार्नर की 94 रन की पारी गई बेकार, ज़िम्बाब्वे के हाथो अपने घर में पहली बार हारे कंगारू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वार्नर की 94 रन की पारी गई बेकार, ज़िम्बाब्वे के हाथो अपने घर में पहली बार हारे कंगारू

जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही थी,जिसका आज तीसरा मैच हुआ।

ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को मात्र 141 रन पर किया ऑलआउट। उसके बाद 11 ओवर रहते मैच को अपने नाम किया और इसी के साथ जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया। ज़िम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे रयान बर्ल, जिन्हों मैच में 5 विकेट झटके। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल डेविड वार्नर ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 20 अकड़ा पार किया।  
1662194220 fbtrpdhakaa8is
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही थी,जिसका आज तीसरा मैच हुआ। जिसमें जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को केवल 31 ओवर में 141 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल डेविड वार्नर ही अकेले बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने क्रीज़ पर टिक कर बल्लेबाज़ी की और 94 रन की पारी खेली। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज़ ने रन ही नहीं बनाए। वार्नर के बाद सबसे ज्यादा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 रन बनाए। बाकि कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंक का अकड़ा पार नहीं कर पाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ों को आउट किया।  जिसमें डेविड वार्नर और मैक्सवेल का विकेट भी शामिल था। रयान ने केवल तीन ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए। इनके अलावा ब्रैड एवंस ने दो विकेट लिए और बाकी गेंदबाज़ो को एक-एक विकेट मिला। वार्नर ने बेहतरीन पारी खेली जिसमे 96 गेंदों पर 94 रन बनाए। 
इसके बाद चेस करते हुए जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन के लक्ष्य को हासिल किया। ज़िम्बावे की तरफ से कप्तान रेजिस चकाब्वा में नाबाद 37 रन की पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। कप्तान के अलावा ओपनर तदिवानाशे मारुमानी ने भी 35 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं रयान बर्ल ने बल्ले से भी 11 रन का योगदान दिया और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरा मैच बेशक ज़िम्बाब्वे ने जीता लेकिन सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, इसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीते थे। आपको बता दें की यह मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में हो रहे थे और ज़िम्बाब्वे ने  ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार हराया है। ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 33 वनडे मैच खेले गए जिसमें से ज़िम्बाब्वे ने केवल तीन मुकाबले जीते है। इस मैच से पहले ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 2014 में हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर हराया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।