टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं वार्नर, मैनेजर ने किया कंफर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं वार्नर, मैनेजर ने किया कंफर्म

डेविड वार्नर अब तक 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर इस दिनों अपने बूरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में अपना अंतिम शतक 2022 के जनवरी महीने में ही लगाया था. इसके बाद वो टेस्ट मैचों में अपना लय खो चुके हैं, जिसके बाद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी पर कई तरह से सवाल खड़े होने लगे हैं. 
1671601041 1
डेविड वार्नर टेस्ट मैचों के अपने पिछले चार इनिंग में सस्ते में आउट होते दिखे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी नहीं चल पाएं. इस खिलाड़ी ने पहली इनिंग में बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउ हो गए और दूसरे इनिंग में मात्र 3 रन ही बना सके. वहीं इस मुकाबले से पहले भी उनके चार पारियों में 5,48,21 और 28 रन ही हैं. उनके इसी फॉर्म पर चिंता जताते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन ओ’डोनेल ने हाल ही में कहा था कि वार्नर टेस्ट खिलाड़ी नहीं हैं। वह लगभग दो साल पहले तक हुआ करते थे। डेविड वार्नर को सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संभवतः संन्यास ले लेना चाहिए।
1671601052 2
साइमन की बात जब क्रिकेट फैंस तक पहुंची तब उन्हें लगा कि वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले  सकते हैं. पर उनके मैनेजर ने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा था कि “नहीं, यह उनका आखिरी टेस्ट नहीं होगा, मुझे नहीं लगता। वार्नर के पास भारत का दौरा और इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज है। वह 100 टेस्ट की उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन सकते हैं।”
1671601060 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वार्नर अब तक 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। अगर उसमें डेविड वॉर्नर प्लेइंग-11 का हिस्सा होते है तो वो उनका 100वां टेस्ट मैच होगा.  उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 45.53 के औसत से 7922 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 24 शतक लगाए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।