भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की है। जिसमें उनके पांच बल्ले दिख रहे है और यह बल्ले ऐसे वैसे बल्ले नहीं है यह वो बैट है जिससे इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली है और भारतीय टीम कोई मैच जिताएं। बता दें कि सहवाग भारत के एकमात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए हैं। सहवाग ने अपने ऐतिहासिक बल्लो की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है जिसमें उन्होंने बताया की उनका एक ऐतिहासिक बल्ला खो गया है। वहीँ सहवाग के इस पोस्ट पर लोगो ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहीद अफरीदी को भी ट्रोल कर दिया। आइए देखते हैं लोगो ने क्या कहा ?
सहवाग ने 29 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने ने कैप्शन में लिखा,””बैट में है दम, 309, 319 , 219, 119 , 254. प्यारे साथी. 293 वाला खो गया.”सहवाग के इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे है। जिसमें लोगो ने सहवाग की इन पारियों की को याद करते हुए उनकी तारीफ़ की और वहीँ पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी को भी ट्रोल कर दिया। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “: शाहिद अफरीदी सर इसी बैट का इस्तेमाल हमेशा जीरो पर आउट होने के लिए किया करते थे.” वहीँ एक फैन ने कमेंट कर के पूछा की वीरू पाजी 195 वाला बात कहाँ है, वो भी वहां होना चाहिए था क्यूंकि राइज ऑफ़ वीरू वहीँ से शुरू हुआ था।”
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था। सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन की पारी खेली थी और इतिहास बनाया था। सहवाग ने इसके बाद भी कई बड़ी बड़ी पारियां खेली जैसे 2008 में साउथ अफ्रीका के चेन्नई में मात्र 304 गेंदों पर 319 रन ठोक दिए थे। फिर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 293 रन की पारी खेली थी। यहाँ पर सहवाग अपने तीसरे तिहरे शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए थे। अगर सहवाग उस दिन तिहरा शतक लगाने में सफल होते तो टेस्ट क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज़ बन जाते। वहीँ वनडे क्रिकेट में सहवाग सचिन तेंदुलकर के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने थे। सहवाग ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी।