भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अभी से भविष्यवाणी होनी शुरू हो गयी है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने 27 जून को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें भारत का अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होगा। शेड्यूल को जारी करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया जहाँ कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे, इनमें भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे और उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप को याद करते हुए 2023 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। कौन सी है वो टीमें आइये जानते है।
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल में वर्ल्ड कप का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप में रनर उप रही न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीँ भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा। शेड्यूल को जारी करने लिए कार्यक्रम में शामिल हुए वीरेंद्र सहवाग से आने वाला वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है जिसमें दो एशिया की बाहर की टीमें है। सहवाग के मुताबिक इस बार जो चार टीमें सेमीफाइनल में होंगी उनमें भारत के अलावा 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया।
बता दें कि जब पिछली बार भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तभी भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी और भारत ने पाकिस्तान को हराकर फीबल में प्रवेश किया था। अगर इस बार भी भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचती है तो क्रिकट फैंस के लिए इसे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है। वहीँ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जो हर बार ट्रॉफी के दावेदार के रूप में वर्ल्ड कप में उतरी हैं और इस बार भी यह दोनों टीमें ट्रॉफी को उठाने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी। हालंकि इन चार टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड भी ऐसी टीम है जो टॉप चार में पहुंचने का दम रखती है।