होटल से बाहर आते बार-बार टोक रहा था ये शख्स, किंग कोहली ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होटल से बाहर आते बार-बार टोक रहा था ये शख्स, किंग कोहली ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पटखनी दी है। ऐसे में जहां टीम इंडिया ने कीवी टीम को हरा कर घरेलू फैंस का दिल जीता तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान विराट कोहली ने एक अलग अंदाज में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अक्सर फैंस से उलझने वाले कोहली ने इस बार कुछ अलग कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है।
1638964289 5
विराट के रिएक्शन ने मचाई खलबली
मालूम हो,कीवी टीम को मुंबई टेस्ट में करारी शिकस्त देने के बाद पूरी भारतीय टीम  होटल छोड़कर वापस जा रही थी। इस दौरान उस होटल में ठहरे एक फैन का विराट ने एक शानदार रिएक्शन देकर दिल जीत लिया। जी हां, दरअसल हुआ यूं कि दूसरा टेस्ट जीतने के बाद सभी खिलाड़ी होटल छोड़ बस पकड़ने के लिए बाहर जा रहे थे कि तभी सीढियों से उतरते विराट कोहली को देखकर एक फैन ने कहा, ‘कोहली भाई मेरा बर्थडे है।’ 

इस दौरान विराट ने अपने फैन का दिल रखने के लिए उसे दूर से ही  हाथ उठाकर बर्थडे विश कर दिया। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विराट की तारीफ करते तक नहीं रहे हैं। वैसे हमेशा ट्रोलर्स पर आगबबूला होने वाले विराट कोहली का ये रूप अब तक किसी ने नहीं देखा होगा। ऐसे में विराट को नहीं पसंद करने वाले लोग भी इस वीडियो को देख उनके मुरीद हो जायेंगे। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं।
1638964543 7
भारत ने अपने नाम की सीरीज 
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। भारतीय स्पिनरों के आगे कीवी टीम के बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए। मालूम हो मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट ब्रिगेड ने कीवी टीम को 372 रनों के बड़े अंतर से हराया। वैसे अब भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका टूर विजय करने पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।