विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ रात को देखी फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ रात को देखी फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था जिसके बाद वह भूटान अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां बिताने गए थे।
1574930682 virat kohli
अगले महीने वेस्टइंडीज भारत दौरे पर आ रही है जिसके साथ भारत टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगा। विराट कोहली इससे पहले भी कुछ क्वालिटी समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बीते बुधवार को तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताते हुए दिखाई रहे हैं। 
1574930749 virat anushka
विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार आज अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि पिछली रात अपनी हॉट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म देखी है। विराट कोहली ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ कौन सी फिल्म का आनंद पिछली रात को लिया है। 
1574930940 virat and anushka
हालांकि तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का के चेहरे के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने कोई रोमांटिक फिल्म देखी है। अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, पिछली रात को हॉटी अनुष्का शर्मा के साथ मूवी देखी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थियेटर में दिन के समसय फिल्म देखना सितारों के लिए मुश्किल होता है। लेकिन ऐसे कई थियेटरर्स होते हैं जो सितारों के कहने पर रात के वक्त स्पेशल शो लगाते हैं। अगर दिन के समय सेलेब्रिटी किसी भी थियटर में फिल्म देखने जाते हैं तो उनके साथ फैन्स सेल्फी और ऑटोग्राफ लेकर परेशान ही कर देते हैं। 

बता दें कि अुनष्का शर्मा के साथ एक दिन पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और उसमें वह भूटान की वादियों में दिखाई दे रहे थे। विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा, जीवन के सफर में एक साथ चल रहे हैं, जिसमें हमारे पास प्यार के अलावा कुछ नहीं है। 
1574930896 anushka virat
विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ अपने जन्मदिन पर भूटान छुट्टियां मनाने गए थे। विराट और अनुष्का की शादी को 11 दिसबंर को दो साल हो जाएंगे। विराट और अनुष्का ने इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।