विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तय होगा टेस्ट का बॉस कौन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तय होगा टेस्ट का बॉस कौन

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी टक्कर, माइकल वॉन ने कहा दोनों के

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैसला एक बार फिर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच की प्रतिस्पर्धा से होगा। ऑस्ट्रेलिया, जो पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है, इस बार जीतने के लिए बेहद बेताब है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई, जिससे उनकी घरेलू प्रभुत्व की छवि कमजोर हुई है।

दूसरी ओर, भारत भी दबाव में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए इस पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से जीतना होगा।

113222248

स्मिथ की फॉर्म और कोहली की ऑस्ट्रेलिया में सफलता

वॉन का मानना है कि स्टीव स्मिथ की लय वापस आ गई है, और यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने Fox Cricket से बातचीत में कहा, “स्टीव स्मिथ का नंबर चार पर वापस आना बहुत अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी बैटिंग में वह पुरानी लय दिखी। उनकी आंखों में वो आत्मविश्वास दिख रहा था, जब वह अपनी लय में होते हैं।”

वहीं, वॉन ने विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो वह जानते हैं कि यह ऐसी जगह है, जहां उन्होंने पहले भी सफलता हासिल की है।”

skysports virat kohli steve smith cricket3905272

कौन होगा बेहतर नंबर चार?

वॉन ने यह भी कहा कि इस सीरीज का नतीजा काफी हद तक दोनों टीमों के नंबर चार बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा। कोहली और स्मिथ दोनों ने एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट में 2042 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.48 है। इसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट में 2042 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत 65.87 है, जो उन्हें कोहली से आगे रखता है।

steve smith and virat kohli 1724297374355 169

वॉन ने कहा, “आप कह सकते हैं कि इस सीरीज में कौन सा नंबर चार बल्लेबाज ज्यादा प्रभावशाली साबित होगा, यह सीरीज के नतीजे को तय करेगा।”

अब देखना होगा कि विराट और स्मिथ में से कौन अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।