Virat Kohli ने Pujara को बताया सबसे खराब रनर, Dhoni की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया बेस्ट रनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने Pujara को बताया सबसे खराब रनर, Dhoni की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया बेस्ट रनर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सीजन के शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का वक्त रह गया है। उसे पहले आरसीबी के दो स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने एक मजेदार लाइव शो में हिस्सा लिया, जहां दोनों ने अपने करियर से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें की। जिसमें उन्होंने सबसे बेस्ट रनर का खुलासा किया है।
1679479173 276202.4
एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल “द 360 शो” पर बातचीत के दौरान, कोहली से पूछा गया की उनके क़रीर में विकेटों की बीच सबसे बेस्ट रनर कौन है ?
इस पर जवाब देते हुए विराट ने कहा कि, “मुझसे पहले भी ये सवाल किया गया है, इसमें कोई शक नहीं, डिविलियर्स सबसे बेस्ट हैं। मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ियों के साथ विकेट पर रनिंग की हैं उनमें सबसे तेज़ डिविलियर्स है। उनके अलावा केवल एक खिलाड़ी है जिसके साथ विकेटों के बीच रनिंग करते हुए मेरी अंडरस्टैंडिंग सबसे अच्छा रहा है, वो हैं एमएस धोनी। मैं स्पीड के बारे में नहीं बता सकता लेकिन इन दोनों एबी और एमएस के साथ मुझे कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती। “
1679479190 gettyimages 992950492
ये तो हम सबने देखा है की जब भी विराट कोहली और एमएस धोनी एक साथ खेलते थे,आँखों ही आँखों में इशारा कर के रन चुरा लेते थे, वहीँ एक रन को दो रन में कैसे तब्दील करना है इन दोनों से बेहतर कोई नहीं कर सकता। वहीँ एबी के साथ विराट ने 11 आईपीएल सीजन खेले हैं. वहां भी हमने इन दोनों की अंडरस्टैंडिंग देखी है और इन दोनों ने कितनी बड़ी बड़ी पाटनर्शिप आरसीबी के लिए की है इसे बताने की जरुरत नहीं है।
1679479207 pujara1 bcci 1516178828
खैर आगे बढ़ते है, इस शो में जब विराट से पूछा गया की उनके हिसाब से विकेटों के बीच सबसे ख़राब रनर कौन है ? इस पर कोहली ने हस्ते हुए जवाब दिया और कहा “चेतेश्वर पुजारा विकेटों के बीच सबसे खराब रनर हैं।” कोहली ने 2018 में सेंचुरियन टेस्ट मैच का उदाहरण भी बताया, जिसमें पुजारा दोनों पारियों रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। तो इस वीडियो में इतना ही आप को क्या लगता है कोण सबसे ख़राब रनर है विकटों के बीच हमे कमेंट कर के जरूर बताएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।