इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सीजन के शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का वक्त रह गया है। उसे पहले आरसीबी के दो स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने एक मजेदार लाइव शो में हिस्सा लिया, जहां दोनों ने अपने करियर से जुड़ी कुछ रोमांचक बातें की। जिसमें उन्होंने सबसे बेस्ट रनर का खुलासा किया है।
एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल “द 360 शो” पर बातचीत के दौरान, कोहली से पूछा गया की उनके क़रीर में विकेटों की बीच सबसे बेस्ट रनर कौन है ?
इस पर जवाब देते हुए विराट ने कहा कि, “मुझसे पहले भी ये सवाल किया गया है, इसमें कोई शक नहीं, डिविलियर्स सबसे बेस्ट हैं। मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ियों के साथ विकेट पर रनिंग की हैं उनमें सबसे तेज़ डिविलियर्स है। उनके अलावा केवल एक खिलाड़ी है जिसके साथ विकेटों के बीच रनिंग करते हुए मेरी अंडरस्टैंडिंग सबसे अच्छा रहा है, वो हैं एमएस धोनी। मैं स्पीड के बारे में नहीं बता सकता लेकिन इन दोनों एबी और एमएस के साथ मुझे कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ती। “
ये तो हम सबने देखा है की जब भी विराट कोहली और एमएस धोनी एक साथ खेलते थे,आँखों ही आँखों में इशारा कर के रन चुरा लेते थे, वहीँ एक रन को दो रन में कैसे तब्दील करना है इन दोनों से बेहतर कोई नहीं कर सकता। वहीँ एबी के साथ विराट ने 11 आईपीएल सीजन खेले हैं. वहां भी हमने इन दोनों की अंडरस्टैंडिंग देखी है और इन दोनों ने कितनी बड़ी बड़ी पाटनर्शिप आरसीबी के लिए की है इसे बताने की जरुरत नहीं है।
खैर आगे बढ़ते है, इस शो में जब विराट से पूछा गया की उनके हिसाब से विकेटों के बीच सबसे ख़राब रनर कौन है ? इस पर कोहली ने हस्ते हुए जवाब दिया और कहा “चेतेश्वर पुजारा विकेटों के बीच सबसे खराब रनर हैं।” कोहली ने 2018 में सेंचुरियन टेस्ट मैच का उदाहरण भी बताया, जिसमें पुजारा दोनों पारियों रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। तो इस वीडियो में इतना ही आप को क्या लगता है कोण सबसे ख़राब रनर है विकटों के बीच हमे कमेंट कर के जरूर बताएं