लीड्स टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान कोहली ने बताई भारतीय बल्लेबाजी की सबसे बड़ी कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीड्स टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान कोहली ने बताई भारतीय बल्लेबाजी की सबसे बड़ी कमी

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए लीड्स टेस्ट के तीसरे मैच के चौथे दिन

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए लीड्स टेस्ट के तीसरे मैच के चौथे दिन 76 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। टीम इंडिया को मिली इस बड़ी हार के बाद  बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, हम जानते थे कि पहली पारी में हम 80 रन (78 रन) पर आउट हो गए और विपक्षी टीम ने बड़ा स्कोर हमारे सामने खड़ा कर दिया था। खेल के तीसरे दिन हमने अहम साझेदारियां की और पूरा दिन बिताया, लेकिन चौथे दिन के सुबह इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हम पर अच्छा दवाब बनाया और हमारी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही। 
1630155996 26
कप्तान कोहली ने कहा  ये पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया थी, बावजूद इसके इंग्लैंड टीम की अनुशासित गेंदबाजी ने हमें गलती करने पर मजबूर किया जिसके बाद हम रन ही नहीं बना पाए। हमने बल्लेबाजी पक्ष के तौर पर कुछ खराब निर्णय भी लिए। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही थी और जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की तब ये ज्यादा नहीं बदला था। 
1630156003 25
सच कहूं तो वो ये जीत डिजर्व करते थे। लोगों का ये कहना गलत नहीं होगा कि, हमारे पास बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई नहीं है, लेकिन शीर्ष क्रम को मध्यक्रम को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त रन देना होगा। निचला क्रम हमेशा आपको नहीं बचा सकता है। 
1630156012 20
32 वर्षीय विराट ने आगे कहा, इस मैच में हम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते और इसके अलावा हमारे पास कुछ नही बचा था। प्लेइंग इलेवन में दूसरा स्पिनर शामिल किया जाएगा या नहीं ये पिच पर निर्भर करेगा और इसका फैसला बाद में किया जाएगा। बाकि के मैचों लिए हमें अपनी कमी को जल्द से जल्द दूर करना होगा। हमने पहले भी ऐसा किया है। अब हमारा पूरा ध्यान ओवल टेस्ट मैच पर होगा।  
1630156045 27
वहीं मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने चौथे दिन सुबह दूसरी नयी गेंद ली और रॉबिन्सन ने पुजारा को पगबाधा कर दिया। पुजारा अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और 189 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। विराट ने 125 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 55 रन बनाये। विराट का विकेट 237 के स्कोर पर गिरा और उनके आउट होने के साथ ही भारत की मैच बचाने की उम्मीदें टूट गयीं।
1630156114 28
वहीं विराट के आउट होते ही दो रन बाद ही रहाणे को एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए। रहाणे ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाये। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रही और वह सात गेंदों में मात्र एक रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर स्लिप में ओवर्टन के हाथों लपके गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।