भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर यानि आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के स्पेशल दिन विराट ने अनुष्का के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत मैसेज पोस्ट किया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी रचाई थी और तभी से दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे। ऐसे में विराट ने अब अनुष्का के लिए बेहद खास मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
कोहली ने शेयर किया वाइफ के लिए पोस्ट…
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी फैमिली तस्वीर शेयर करके लिखा, 4 साल से तुम मेरे जोक्स और आलस को झेल रही हूं। आप के 4 साल मुझे हर रोज बताता है कि मैं कौन हूं और मुझे प्यार करता है, चाहे मैं कितना भी परेशान क्यों न होऊं। भगवान के सबसे बड़े आशीर्वाद के रूप में है ये 4 साल।
अपने इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर लेडिज से शादी करने के 4 साल पूरे और जिसने मुझे सही चीज के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित किया, भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो। तुम मुझे हर तरह से पूरा करती हो। मैं हमेशा ऐसा ही तुम्हें प्यार करता रहूंगा। यह सालगिरह वाल दिन और खास है क्योंकि बच्ची के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया है।
बताते चले, करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ये कपल साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। विराट-अनुष्का की शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों ही शामिल हुए थे।