भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर जहाँ उसे टेस्ट वनडे और टी20 की सीरीज खेलनी है। सबसे पहले दो मैच की टेस्ट सीरीज से शुरुआत होगी। जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम अपनी पूरी तयारी में लगी हुई है। मैच से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखें और कोच राहुल द्रविड़ के साथ सोशल मीडिया पेज पर एक फोटो शेयर की और अपने पुराने दिनों को याद किया।
विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में केवल दो लोग ही शामिल थे। कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। अत्यधिक आभारी।” आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जब 2011 में वेस्ट इंडीज का दौरा किया था और यहाँ पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस टीम में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ दोनों मौजूद थे और एक साथी खिलाड़ी की तरह दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे थे।
लेकिन अब 12 साल बाद एक बार फिर से यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ डोमिनिका पहुंचे हैं लेकिन अलग अलग रोले में। जहाँ विराट कोहली अभी एक टीम के खिलाड़ी के तौर पर वहां है तो वहीँ राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच के तौर पर ऐसे में यह दोनों के लिए काफी इमोशनल मोमेंट रहा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद से भारतीय टीम यह पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के ऊपर सबकी नज़रे होने वाली है। विराट कोहली का WTC फाइनल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा था। जिसके बाद उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे। लेकिन अब उन बातों को पीछे छोड़ते हुए विराट के पास मौका है कि वो इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करें और साथ ही उनके पास राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है। वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल राहुल द्रविड़ के नाम है उन्होंने यहां पर 1,838 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के 1,365 रन हैं। ऐसे में विराट अगर इस सीरीज में 473 रन बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।