विराट कोहली ने मैदान पर जब दर्शकों से कहा-शमी का हौसला बढ़ाओ, फिर गेंदबाज ने झटकाए विकेट, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने मैदान पर जब दर्शकों से कहा-शमी का हौसला बढ़ाओ, फिर गेंदबाज ने झटकाए विकेट, देखें वीडियो

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच बीते गुरुवार को होलकर स्टेडियम में

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच बीते गुरुवार को होलकर स्टेडियम में शुरु हो चुका है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को 150 रन पर ही ढेर कर दिया। बता दें कि क्रिकेट में इस समय भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 
1573804047 indian cricket team
बांग्लोदश के खिलाफ होलकर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम की हैं। जबकि उमेश यादव,रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा के खाते में 2-2 विकेट गई। बीते गुरुवार को मौजूदा टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने 250 विकेट टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए हैं। 
1573804072 mohammd shami
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश की पहली पारी में कुछ ऐसा किया जिसके बाद दर्शक एक बार फिर उनके मुरीद हो गए। दरअसल बांग्लादेश की पहली पारी में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे तभी स्टेडियम में बैठे दर्शकों से कोहली ने शमी की हौसला-अफजाई करने को कहा। इस वीडियो को बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया। 

टेस्ट के पहले दिन जब मोहम्मद शमी आक्रमक गेंदबाजी कर रहे थे तभी दर्शकों की ओर विराट कोहली ने इशारा किया और कहा कि वह शमी का हौसला बढ़ाएं। फिर क्या था दर्शकों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और शमी का हौसला बढ़ाना शुरु कर दिया। उसके बाद तो मोहम्मद शमी ने भी दर्शकों और कप्तान को रहीम का विकेट लेकर उन्हें खुशी मनाने का मौका दे दिया। रहीम ने पहली पारी में 43 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रहीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 
1573804193 virat kohli mohammed shami
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और मेंहदी हसन को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। शमी ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। वह अपनी हैटट्रिक लेने से चूक गए। चाय से पहले ओवर में शमी ने दो विकेट लिए लेकिन वह हैट्रिक नहीं ले पाए। ईशांत शर्मा ने चाय के बाद पहले ही ओवर के पहले ही गेंद पर लिटन दास का विकेट लिया। 
1573804243 indian team
मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन पर अश्विन ने कहा, उनके पास कुछ अच्छी लय है, जिससे कि आपको हर स्पैल में ऐसा लगता है कि वे कुछ कर सकते हैं। शमी, उमेश और ईशांत एक टीम के रूप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर बुमराह को भी इसमें जोड़ते हैं तो यह दुनिया की सबसे घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।