चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया से बाहर जाने को लेकर क्या बोले कप्तान विराट कोहली? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया से बाहर जाने को लेकर क्या बोले कप्तान विराट कोहली?

भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गया। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला

भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गया। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया जिसके बाद वह इसके अगले दोनों टेस्ट हार गए। इस दौरान जब कप्तान विराट कोहली से  चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के फ्यूचर के बारे में पूछा तो कोहली पूरे विश्वास के साथ उनका बचाव नहीं कर पाये और उन्होंने इस संबंध में गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डाल दी।
1642240174 13
गौरतलब है, पुजारा और रहाणे छह में से पांच पारियों में विफल रहे और पूरे सालभर में भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाये। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में 1-2 से हार के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
1642240009 11
भारतीय टेस्ट कप्तान ने केपटाउन टेस्ट  में हार के बाद कहा,हमें बल्लेबाजी में अभी काफी सुधार की जरूरत है। हम इस सच्चाई से भाग नहीं सकते। अगर सवाल (रहाणे-पुजारा) की बात करें तो मैं यहां बैठकर इस बारे में कोई बात नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है। मैं यहां पर इस पर चर्चा करने के लिये नहीं बैठा हूं। आपको इस पर चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए। यह मेरा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा है वहीं बात मैं फिर से कहूंगा, हम चेतेश्वर और अजिंक्य का समर्थन करना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
1642240076 12
बताते चले,  चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में लिया गया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मालूम हो चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में केवल 24 रन बनाए, जबकि राहणे ने 136 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।