फिल्म '83' देखकर कैसा था विराट कोहली का रिएक्शन? पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ’83’ देखकर कैसा था विराट कोहली का रिएक्शन? पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

अभिनेता रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकीं हैं। मल्टीस्टारर इस मूवी में

अभिनेता रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकीं हैं। मल्टीस्टारर इस मूवी में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका दिखाई दिए हैं। फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को धूल चटाकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम दर्ज किया था। 
1640434314 untitled 4
वैसे अब फिल्म 83 देखने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किंग कोहली ने रणवीर सिंह की फिल्म देखने के बाद ट्वीट करके लिखा, भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस यादगार पलों को इतने बेहतर तरीके से दोबारा नहीं जी सकता था। यह एक बेहद ही शानदार फिल्म है, जो आपको 1983 वर्ल्ड कप और उससे जुड़ी भावनाओं में डूबो देती है। सभी कलाकारों ने शानदार परफार्मेंस दी है। 
इसके अलावा कोहली ने अपने एक और ट्वीट में रणवीर सिंह की भी तारीफ करते हुए लिखा- रणवीर सिंह का एक अलग ही लेवल देखने को मिला है। सभी ने अच्छा काम किया है। विराट कोहली ने इस पोस्ट में 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान को भी टैग किया है। 

बता दें, विराट कोहली इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को रविवार से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। 
1640434412 untitled 5
जानकारी के लिए बता दें, भारत ने 25 जून 1983 को खेले गए फाइनल में दो बार के वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा किया था। भारतीय टीम तब अंडरडॉग के रूप में इंग्लैंड गई थी और उस समय वेस्टंडीज टॉप टीमों में शुमार थी। ऐसे में तब किसी को भी भारत के जीतने पर बिलकुल भी यकीन नहीं था। लेकिन भारत उसी  ऐतिहासिक जीत के कारण विश्व क्रिकेट में अपनी एक खास पहचान कायम करने में सफल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।