वन-डे टीम की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली, साउथ अफ्रीका में रोहित करेंगे टीम को लीड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वन-डे टीम की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली, साउथ अफ्रीका में रोहित करेंगे टीम को लीड

T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद जिसकी उम्मीद थी वैसा ही कुछ देखने को मिला है

T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद जिसकी उम्मीद थी वैसा ही कुछ देखने को मिला है बुधवार को बीसीसीआई ने विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटा कर बागडोर रोहित शर्मा को सौंप दी। टी-20 की कप्तानी तो कोहली पहले ही छोड़ चुके थे, पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिए पिछले 48 घंटों का इंतजार किया लेकिन उन्होंने खुद ऐसा नहीं किया। कोहली की बर्खास्तगी के बारे में बीसीसीआई के बयान में जिक्र भी नहीं किया गया जिसमें सिर्फ कहा गया कि चयन समिति ने रोहित को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है। 
    
1639030529 thequint 2021 04 f71bd236 14df 4e41 be1b 7793d143951a iwm3 ar 1891
बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयन समिति ने ये फैसला इसलिए लिया क्यूंकि शायद 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वो भारतीय टीम को और अधिक तैयार करना चाहते हों।  वैसे तो भारत टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से जैसे ही बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे। अंत में अब ऐसा लगता है मानो कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि उन्हें बर्खास्त करके दिखाओ और BCCI ने आगे बढ़कर ऐसा ही किया। 
1639030555 1003797 rohit sharma virat kohli
कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार कहानी है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी। और अगले दो वर्षों में कोहली टीम के ताकतवर कप्तान बन गए जो अपने हिसाब से चीजें करता। लेकिन अब वो दौर भी खत्म होता दिख रहा है और भारतीय क्रिकेट एक नए चैप्टर की शुरुआत हो गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।