विराट कोहली ने बच्चों के साथ इंदौर की गलियों में खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने बच्चों के साथ इंदौर की गलियों में खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा

भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंदौर शहर से भारत क्रिकेट को सीके नायडू और कैप्टन मुश्ताक अली जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स मिले है। बता दें कि टेस्ट मैच शुरु होने से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली बच्चों के साथ इंदौर में गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
1573716186 virat kohli
अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेल कर उनका सपना ही जैसा पूरा कर दिया। लेकिन हम आपको बता दें कि विराट कोहली ने एक एड शूट के लिए क्रिकेट बच्चों के साथ खेला है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
1573716270 virat kohli play gully cricket
बता दें कि इंदौर की एक सोसाइटी में विराट कोहली बुधवार को एड शूट करने के लिए गए थे। वहां पर ही क्रिकेट बच्चों के साथ विराट कोहली ने खेला और उसी दौरान लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। विराट कोहली ने बच्चों के साथ श्रीजी हाइट्स टाउनशिप में शूटिंग के दौरान क्रिकेट खेला। 

बता दें कि एड का ही हिस्सा यह वीडियो है। इस वीडियो को वहां के स्‍थानीय लोगों ने शूट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर के लोकप्रिय खजराना गणेश मंदिर में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी जा सकते हैं। हालांकि अलग-अलग होटल में दोनों टीम ठहरी हैं।
1573716318 virat kohli
रेडिसन होटल में जहां भारतीय टीम ठहरी है तो वहीं इंदौर के मैरियट होटल में बांग्लादेश की टीम को ठहराया गया है। कहा जाता है कि भारतीय टीम के लिए इंदौर का होल्कर स्टेडियम बहुत ही लकी है अब तक यहां पर जितने भी मैच खेले गए हैं उसमें भारत ने जीत दर्ज कराई है। 
1573716355 indian cricket team
इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है और उसमें न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। बता दें कि पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों की भी होलकर स्टेडियम मेजबानी कर चुका है। भारतीय टीम ने इस मैचों में भी जीत दर्ज की है। इस मैदान पर एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें भारत ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।