फिर खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, मामूली शॉट खेलकर आउट होने पर ऐसे निकाला खुद पर गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, मामूली शॉट खेलकर आउट होने पर ऐसे निकाला खुद पर गुस्सा

बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत

बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां  कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी फेल साबित हुई।  तो वहीं विराट कोहली भी अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। दरअसल, विराट कोहली लगातार बेकार फॉर्म से जूझ रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में भी किंग कोहली फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अब दूसरे मैच में जब विराट कोहली बाहर जाती बॉल को छेड़ते हुए आउट हुए तो उन्होंने  खुदपर ही उन्होंने अपना गुस्सा निकाला। 
1644403500 12
उल्लेखनीय है, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जब आउट हुए, तो विराट कोहली से संभली हुई पारी खेलने की उम्मीद थी, पर ऐसा कुछ भी मुमकिन नहीं हो पाया और विराट कोहली ओडिएन स्मिथ की बॉल पर बल्ला लगा बैठे और बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथ में जा पहुंची। 
1644403417 11
ऐसे में जब कोहली अपना विकेट गंवाने के बाद वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तब उनका गुस्सा भी नजर आया साथ ही वह जोर से चिल्लाए। दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 30 बॉल खेलकर सिर्फ 18 रन ही बनाये। विराट ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। 

गौरतलब है, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी विराट के आउट होने पर सवाल खड़े हुए थे।  तब उन्होंने पहली बॉल पर ही  शॉट खेलना शुरू किया और इसी जल्दबाजी के चक्कर में चौथी बॉल पर अपना विकेट दे बैठे। ये सब कुछ तब हुआ जब टीम इंडिया को जीत के लिए कुछ ही रनों की जरूरत थी। 
1644403434 10

भारत की खराब शुरुआत 
 अहमदाबाद में ही खेले जा रहे दूसरे मैच में टीम इंडिया की खराब शुरुआत दर्ज हुई। इस बीच  कप्तान रोहित शर्मा केवल 5 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हुए। वहीं पहली बार ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत भी सिर्फ 18 रन बना पाए और 12वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे। इसी ओवर में विराट कोहली भी आउट हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।