क्या वनडे सीरीज में खत्म होगा विराट कोहली के शतकों का सूखा? सचिन-पोंटिंग के इन बड़े रिकॉर्ड की है अब बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या वनडे सीरीज में खत्म होगा विराट कोहली के शतकों का सूखा? सचिन-पोंटिंग के इन बड़े रिकॉर्ड की है अब बात

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने पांच मैचों की इस सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली जो एक दम जबरदस्त साबित रही और खास बाद कप्तान तीनों बार नाबाद रहे। कोहली के इस तरह के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया। ऐसे में अब जाहिर है कि लोगों के मन में यह बात होगी कि विराट वनडे सीरीज में भी इस तरह का कुछ प्रदर्शन करते हुए अपने शतक के सूखे को खत्म कर दें। 
1616498798 17
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार दोबारा से कोहली के पास सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के विराट रिकॉर्ड तोडऩे का सुनहरा अवसर होगा। ऐसे में रिकॉड्र्स के बादशाह विराट कोहली इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड को मंगलवार से शुरू हो रहे पहले वनडे में अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। 
1616498814 18
लंबे वक्त से नहीं जमाया शतक…
बता दें विराट कोहली ने तकरीबन डेढ साल से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं जड़ा है। हालांकि इस दौरान किंग कोहली ने अर्धशतकीय पारियां तो बहुत खेली,लेकिन वह उसे शतक में बदलने में पूरी तरह से असफल रहे। विराट के अंतिम इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में पूरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने एक और वनडे में अपना आखिरी शतक दो साल पहले रांची में मार्च 2019 में ऑस्टे्रलिया के खिलाफ लगाया था। 
1616498936 20
हालांकि यदि 23 मार्च को विराट शतक जड़ते हैं तो वो घरेलू जमीन पर वनडे में सर्वाधिक शतक के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं शातकीय पारी लगाने के बाद वो इंटरनेशल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ देंगे। बता दें अब तक विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों ही 41 शतकों के साथ बराबरी पर हैं और शीर्ष पर कामय हैं। 
1616498874 19
उल्लेखनीय है विराट कोहली को घरेलू जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बनने के लिए 135 रनों की आवश्यकता होगी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 6976 रनों के साथ हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 5406 रनों के साथ रिकी पोंटिंग हैं और तीसरे स्थान पर जैक्‍स कैलिस 5178 रनों के साथ हैं। वहीं भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली ने घर पर 4865 वनडे रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।