तीसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का पीछा कर विराट कोहली तोड़ देंगे दिग्गज का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का पीछा कर विराट कोहली तोड़ देंगे दिग्गज का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी तूफानी पारियों से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हुए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी तूफानी पारियों से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हुए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 22 हजार रन पूरा करके उन्होंने विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। अब तीसरे वनडे में विराट कोहली के सामने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से वनडे के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर ध्यान रहेगा। जी हां दरअसल मात्र 23 रन बनाते ही विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकेंगे। 
1606818890 20
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी तो सम्मान बचाने की जरूर सोच रहेगी। वैसे तो पहले दो वनडे हारकर भारतीय टीम अपने हाथों से सीरीज को गंवा चुकी है। लेकिन अब आखिरी मैच को जीतकर टीम की लाज जरूर बचाना चाहेगी।
1606818907 21
इस मैच के दौरान कप्तान कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। तो वहीं इस मामले में  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ सकते हैं। यदि तीसरे वनडे में कप्तान कोहली 23 रन बना लेंगे तो वो सबसे तेज 12 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने 309 मैच खेलकर इस उपलब्धि को हासिल किया था।
1606818949 22
बता दें इससे पहले पांच ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया है। इसमें सचिन का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। इसके बाद ऑस्टे्रलिया के रिकी पोंटिंग,श्रीलंका के कुमार संगकारा,सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने का नाम भी शामिल है। 
1606818991 23
वहीं अब विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होकर छठे बल्लेबाज बन सकते हैं।   कोहली ने अभी तक केवल 250 वनडे मैच ही खेले हैं और इस सबसे बड़े रिकॉर्ड के वो बिल्कुल पास है। विराट 241 पारियों में 59.29 की औसत से कुल 11977 रन बना चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।