टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा अब बहुत जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। विराट अपने पहले बच्चे को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में विराट अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अनुष्का शर्मा का पूरा-पूरा ख्याल भी रख रहे हैं। मंगलवार को विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से योग आसन करने वाली पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है,जिसमें कप्तान कोहनी अनुष्का को योग करवाने में हेल्प कर रहे हैं।
अनुष्का ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,गर्भावस्था के दौरान उनके डॉक्टर ने उन्हें एक्सरसाइज करने की सलाह दी है। अनुष्का शर्मा कहा इस एक्सरसाइज में हाथ नीचे और पैर ऊपर करना, यह सबसे मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ज्यादातर योगासन के लिए मदद की जरूरत होती है। उनके पति उन्हें संतुलन बनाने और अतिरिक्त सुरक्षा देने में मदद करते हैं।
अनुष्का ने आगे लिखा,मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा है, तो मुझे डॉक्टर ने सलाह दी कि मैं वह सब आसन कर सकती हूं, जो मैं प्रेग्नेंट होने से पहले करती थी, लेकिन अब उचित और आवश्यक समर्थन के साथ। शीर्षासन, जो मैं पिछले कई सालों से कर रही हूं। मैंने सोचा कि मैं दीवार का सहारा लूंगी लेकिन मेरे पति ने भी मेरा पूरा सपोर्ट किया हालांकि, यह मेरी योगा टीचर की देखरेख में हुआ।
बता दें विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। जिसके बाद तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट सिर्फ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे।
दरअसल विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से छुट्टी मिल गई है। कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले स्वदेश लौट जाएंगे।