IPL2022: RCB से जुड़े विराट कोहली, कुछ इस अंदाज़ में किया गया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: RCB से जुड़े विराट कोहली, कुछ इस अंदाज़ में किया गया स्वागत

आईपीएल के 15 वें सीजन के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया

आईपीएल के 15 वें सीजन के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं, और सोमवार शाम होते-होते कोहली ने भी अपने फैन्स को खुश होने का मौका दे दिया। विराट कोहली सोमवार शाम मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी से जुड़ गए है।

   

2013 से लेकर 2021 तक इस टीम की कप्तानी करने के बाद कोहली इस साल सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में खेलते दिखेंगे। उनकी जगह इस साल फाफ डुप्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालेंगे। कोहली के टीम से जुड़ने पर उनका का ग्रैंड वेलकम किया गया । RCB ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘किंग कोहली पहुंच चुके हैं।’

   

आपको बता दें बैंगलोर की टीम कभी आईपीएल नहीं जीती है पिछले सीजन बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने में तो कामयाब रही थी, लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाई थी। डुप्लेसिस पर इस साल टीम को चैंपियन बनाने का दारोमदार है। टीम अपने सफर की शुरुआत 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।