विराट कोहली ने अपने सबसे बड़े फैन से की मुलाकात, शरीर पर टैटू देख हो गए भावुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने अपने सबसे बड़े फैन से की मुलाकात, शरीर पर टैटू देख हो गए भावुक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की दीवानी पूरी दुनिया है। भारत और साउथ अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की दीवानी पूरी दुनिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में शुरु हुआ है। इसी दौरान विराट कोहली अपने सबसे खास फैन से मिले। 

1570083844 virat kohli

यह शख्स विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन है हम इसलिए ऐसा बोल रहे हैं क्योंकि इन्होंने विराट कोहली के टैटू अपने पूरे शरीर पर बनाए हुए हैं। विराट कोहली के इस खास फैन का नाम पिंटू है। पिंटू ने अपने शरीर पर विराट कोहली के नाम के साथ-साथ उनकी तस्वीर भी बनवाई हुई है। 

1570083944 virat kohli biggest tattoo fan

विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन है पिंटू
पिंटू बेहरा ने विराट कोहली से जुड़े अपने शरीर पर 15 टैटू बनवाए हुए हैं। ओडिशा के पिंटू भारत का हर मैच स्टेडियम में देखने जाते हैं। पिंटू अपने पसंदीदा क्रिकेट विराट कोहली को हमेशा से चीयर करते नजर आते हैं। 
1570084019 virat fan pinto
इस बार भी विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करने पिंटू स्टेडियम पहुंचे। विराट कोहली ने इस बार अपने इस सबसे बड़े फैन से मुलाकात की और जैसे ही विराट कोहली ने पिंटू को देखा वैसे ही वह भावूक हो गए। 
1570084117 virat kohli fan pinto
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और पिंटू की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि पिंटू ने विराट कोहली की सारी उपलब्धियां और उनके जर्सी का नंबर अपने शरीर पर बनवाया हुआ है। 
1570084145 virat fan pinto
अपने पसंदीदा क्रिकेटर की हर छोटी से बड़ी चीजें अपने शरीर पर बनवाया यह बहुत बड़ी बात होती है। पिंटू ने विराट कोहली के नाम पर अपना शरीर कर दिया है इसके लिए उन्हें दिल से सलाम पूरा देश कर रहा है। विराट कोहली को भी टैटू बनवाने का शौक है उन्होंने भी अपने शरीर पर कई सारे टैटू गुदवाए हुए हैं। 
1570084172 pinto virat kohli fan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।