चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली के धोनी के पास जाकर कर दिया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली के धोनी के पास जाकर कर दिया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल के 14 वें सीजन के दूसरे भाग के छठे मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल

आईपीएल के 14 वें सीजन के दूसरे भाग के छठे मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को शारजाह के मैदान में आमने सामने थे। इस मैच में चेन्नई ने आरसीबी 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके प्‍वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वैसे इस मुकाबले पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का शुरू से ही दबदबा रहा।
1632563737 20
वहीं मैच में हार का झेलने के बावजूद विराट कोहली एमएस धोनी के पास गए। इसके बाद उन्होंने धोनी को पीछे से पकड़ लिया। दरअसल मैच के बाद कोहली और धोनी के बीच फिर से शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
1632563779 23
यहां देखें वीडियो…

इस वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है चेन्नई की जीत होने के बाद जब धोनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर बात कर रहे होते हैं। तभी विराट कोहली उनके सरप्राइज कर देते हैं और धोनी के पास आते हैं और उन्हें पीछे से पकड़ लेते हैं। वैसे सोशल मीडिया पर फैंस को दोनों की ऐसी बॉन्डिंग खूब लुभा है। 
1632563744 21
मालूम हो बीसीसीआई ने धोनी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया है। वहीं मैच शुरू होने से पहले भी धोनी और विराट आपस में बातचीत करते नजर आये थे। 
1632563769 22
वहीं आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेन्नई ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।