Virat Kohli को सोशल मीडिया पर स्कोर शेयर करना पड़ा महंगा, BCCI ने लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli को सोशल मीडिया पर स्कोर शेयर करना पड़ा महंगा, BCCI ने लगाई फटकार

एशिया कप से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट होना अनिवार्य है और विराट

भारतीय टीम स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अब नए विवाद में फंस गए है। एशिया कप से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का “यो-यो टेस्ट” होना अनिवार्य है और विराट कोहली ने यह टेस्ट पास भी कर लिया है जिसका स्कोरकार्ड उन्होंने कल अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अपने फैंस को बताया था। लेकिन यह विराट कोहली को नहीं करना चाहिए था। विराट कोहली के इस हरकत पर बीसीसीआई नाराज़ है और उन्हें फटकार लगाई है। 
1692954794 virat kohli 567
एशिया कप से पहले भारतीय टीम बेंगलुरु के अलूर में 6 दिन के कैंप का हिस्सा है, जहाँ पर सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट का होना है। विराट कोहली ने गुरुवार को अपना यो-यो टेस्ट पास किया और अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली जिसमें विराट ने अपना स्कोर बताया हुआ था। विराट ने स्टोरी में लिखा, “खतरनाक कोन के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। 17.2 डन।” जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारियों को यह विराट का तरीका पसंद नहीं आया है और उनका मानना है कि ये कॉनट्रैक के खिलाफ है। किसी खिलाड़ी को गोपनीय बातों को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करना होता है। 
1692954816 [image] 2234986
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,”खिलाड़ियों को किसी भी गोपनीय बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है। वे प्रशिक्षण के दौरान तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं लेकिन स्कोर पोस्ट करने से अनुबंध खंड का उल्लंघन होता है।” हालाँकि विराट ने जब यह स्टोरी शेयर की थी तब उनके फैंस ने उनकी काफी तारीफ़ की थी। बता दें यो-यो टेस्ट पास करने का स्कोर बीसीसीआई ने 16.5 का रखा है और सभी खिलाड़ियों को यह स्कोर प्राप्त करना होगा तभी वो भारतीय टीम में खेलने के लिए  फिट होंगे। 
1692954862 jasprit bumrah 44 (3)
बता दें एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यी टीम में से जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन अभी बेंगलुरु में कैंप का हिस्सा नहीं है। ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर गए हुए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह 26 तारिक को भारतीय टीम के साथ बेंगलूर में जुड़ सकते है। फ़िलहाल के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बाकी खिलाड़ी कैंप में मौजूद है और एशिया कप के लिए अपनी जमकर तैयारी में लगे हुए हैं।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।