विराट कोहली के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज, एम धोनी को पछाड़ इस मामले में कप्तान ने मारी बाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज, एम धोनी को पछाड़ इस मामले में कप्तान ने मारी बाजी

इन दिनों इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला

इन दिनों इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल  मुकाबला खेला जा रहा है। ये निर्णायक मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत खास है। वहीं, अब इस महामुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।दरअसल कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली 61वें मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
1624107947 untitled 2
बता दें, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट टीम की 60 बार कप्तानी की थी। इस बीच धोनी साल 2008-2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 18 मैचों में भारतीय टीम को हार मिली और 15 मैच ड्रॉ रहे। वहीं बात अगर विराट कोहली की करी जाये तो उनकी कप्तानी में भारत ने 36 जीते, 14 हारे और 10 ड्रॉ रहे हैं। वह 2014 से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
1624107871 17
यही नहीं टीम इंडिया के कप्तान कोहली के नाम घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। इस मामले में विराट ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बराबर हैं। लेकिन बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट जीत के मामले में कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के बराबर हैं।
1624107980 19
 कोहली चौथे सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में शामिल
टेस्ट मैच में सबसे सफल कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ रहे हैं। उन्होंने 109 टेस्ट में कप्तानी की और 53 में जीत दर्ज की। ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट में कप्तानी की।  इसमें से टीम को 48 में जीत, 16 में हार और 13 मुकाबले ड्रॉ रहे। इनके बाद तीसरे नंबर पर महान कप्तान स्टीव वॉ का नाम आता है। स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 41 टेस्ट जीते और 9 हारे। सात मुकाबले ड्रॉ रहे थे। जबकि 36 जीत के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।