कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के शतक पर दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के शतक पर दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 178 गेंदों पर 132 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे 80 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
1613217588 21
ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का शतक पूरा होने के बाद उनकी पत्नी रितिका और टीम के कप्तान विराट कोहली बहुत खुश नजर आए। 

बता दें चोट के बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में कुछ खास स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी रोहित ने कुछ प्रदर्शन नहीं किया था,जिसके बाद से रोहित की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना भी हुई। ऐसे में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से शतक जड़कर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। मालूम हो रोहित का यह टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक है। 
1613217631 22
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से फिलहाल आगे चल रहा है। ऐसे में भारत इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार की सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
1613217716 23
हालांकि भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। शुभमन गिल अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वहीं चेतेश्वर पुजारा अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील करने से चूक गए। वहीं विराट कोहली ने आज फिर से सभी को निराश किया और मोइन अली की गेंद पर बिना खाते ही बोल्ड हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।