विराट कोहली जिसके नाम में ही विराट हो तो फिर उसका काम भी विराट जैसा ही होता है। कल हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर बताया की उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता और उनके नाम में विराट क्यों है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी था और जब बात हाई प्रेशर मैच की हो तो उसमें विराट कोहली आपको सबसे आगे खड़े हुए दिखेंगे।
कल आईपीएल के 65वें मुकाबले में आरसीबी और एसआरएच के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ दो शतक देखने को मिले। पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने हेनरिक क्लासेन के ताबतोड़ शतक की मदद से 186 रन बनाए। इसके बाद चेस करते हुए एक बार फिर ‘चेस मास्टर’ का जलवा देखने को मिला और साथ में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के भी बेहतरीन पारी देखने को मिली।
विराट और फाफ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। इस बीच विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। विराट का यह आईपीएल में छठा शतक है जो चार साल बाद आया है। वहीँ ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सातवां शतक है और किसी भी भारतीय द्वारा यह सबसे ज्यादा है।
विराट ने आईपीएल में यह शतक जरूर लगाया है लेकिन उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हो रही है। विराट की निगाहें WTC फाइनल पर है जो 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला जाएगा। विराट ने शतक जड़ने के बाद बताया पोस्टमैच प्रेजेंटेशन में कहा,”
“मुझे सिचुएशन के हिसाब से खेलने में अच्छा लगता है। मैं कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो फैंसी शॉट खेलता हो। मैं इस बारे में एडेन के साथ भी बात कर रहा था। हमें साल के 12 महीने क्रिकेट खेलना है। मेरे लिए यह फैंसी शॉट खेलने और अपना विकेट फेंकने के बारे में नहीं है। हमें आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट भी खेलना है, इसलिए मुझे अपनी तकनीक पर ध्यान देना ज्यादा जरुरी है। जब मैं एक इम्पोर्टेन्ट गेम में इम्पैक्ट डालता हूं, तो इससे मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिलता है, इससे टीम को कॉन्फिडेंस मिलता है।”
किंग कोहली की इस शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल की और अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को अभी कायम रखा है। आरसीबी का अब अगला मुकाबला 21 मई को हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटन के साथ है। यहाँ पर भी कोहली की टोली जीत दर्ज़ कर के प्लेऑफ में एंट्री मारना चाहेगी।