Virat Kohli Coach : DC Vs RCB मैच से पहले Virat Kohli मिले अपने बचपन के गुरु से, किया ऐसा काम की जीत लिया सबका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli coach : DC vs RCB मैच से पहले Virat kohli मिले अपने बचपन के गुरु से, किया ऐसा काम की जीत लिया सबका दिल

कल मैच से पहले विराट जब वार्मअप के लिए मैदान पर आए तो उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट

रविवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ दिल्ली के खिलाफ दिल्ली का ही लड़का खेलते हुए दिखा और शानदार प्रदर्शन भी किया।  हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जिन्होंने इस मैच में 55 रन की पारी खेली।  हालाँकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन विराट के लिए यह मैच यादगार रहा उन्होंने इस मैच कई रिकॉर्ड भी बनाए और साथ में अपने बचपन के क्रिकेट गुरु से भी मिलने का मौका मिला।
1683457390 virat kohli coach
कल मैच से पहले विराट जब वार्मअप के लिए मैदान पर आए तो उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा से मिलना का मौका मिला। यह वही राजकुमार हैं जिन्होंने विराट को उनकी छोटी उम्र में क्रिकेट की बारीकियां सिखाई थी। राजकुमार शर्मा ही पहले इंसान थे जिन्होंने विराट के अंदर का ‘विराट’ प्रतिभा को पहचाना था। आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विराट और उनके कोच की वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। विराट इस वीडियो में मैदान में जाते हुए दिख रहे है और अपने गुरु से पैर छू कर आशीर्वाद लेते हुए दिखे। जिसे देख लोगो ने कहा ‘यह होते हैं संस्कार।’

विराट तो यूँ बहुत आक्रामक खिलाड़ी है, यह तो अपने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में देख ही लिया होगा, लेकिन यहाँ पर विराट एक अच्छे शिष्य की तरह दिखे  और पैर छूने क बाद वो अपने गुरु के साथ कुछ गुफ़्तगू करते हुए नज़र आए। आपको बता दें हाल ही आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया था कि विराट को पहली बार उनके पास विराट के पिता और भाई साल 1998 में लेकर आए थे। राजकुमार ने बताया की उन्हें कुछ ही दिनों में पता चल गया था कि विराट में बाकियों से कुछ तो अलग बात है। कोच ने बताया की विराट शुरुआत से ही काफी हाइपर, एक्टिव और शरारती बच्चे थे, जो सब कुछ खुद से करना चाहते थे। वो ग्राउंड पर काफी मेहनत करते थे।

बता दें की राजकुमार शर्मा भी खुद एक क्रिकेट रह चुके हैं। उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था और उन्होंने 1986 से 1991 तक दिल्ली के फर्स्ट लास और लिस्ट ए मैच खेले। इसके बाद उन्होंने साल 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी की स्थापना की और फिर उनका एक कोच के रूप में सफर शुरु हुआ और उन्होंने विराट कोहली जैसा एक बेहतरीन क्रिकेटर देश को दिया जो आज के समय में विश्व क्रिकेट पर राज कर रहा है। राजकुमार शर्मा को 2016 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।