विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर की विस्फोटक बल्लेबाज़ी को देखकर ऐसे जश्न मनाया, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर की विस्फोटक बल्लेबाज़ी को देखकर ऐसे जश्न मनाया, वीडियो वायरल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक वनडे मैच में 4 विकेटों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक वनडे मैच में 4 विकेटों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बीते रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच में वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच कटक में खेला गया। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज टीम को टी20 सीरीज में हराया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी दी थी लेकिन वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने 25 ओवरों के बाद तेज बल्लेबाजी करके भारत को 316 रनों का बड़ा स्कोर दिया। 
1577097219 indian cricket team
वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 89 रन मात्र 64 गेंदों में बनाए। पूरन का साथ देते हुए कप्तान पोलार्ड ने नाबाद 74 रन बनाए।  इस दौरान पोलार्ड ने 7 छक्के जड़े। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करके अच्छी शुरुआत टीम को दिलाई। 
1577097291 kl rahul rohit sharma
जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए  उसके बाद भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे। हालांकि एक छोर पर विराट कोहली खड़े हुए थे जिसकी वजह से पूरे देश को भारत के जीतने की उम्मीदें बनीं हुईं थीं। लेकिन परेशानी तब आ गई जब भारत का स्कोर 286 था और कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए। 
1577097327 virat kohli
कमाल की पारी खेली ठाकुर और जडेजा ने
कप्तान विराट कोहली के आउट होते ही ऐसा लगने लग गया कि भारत अब यह मैच नहीं जीत सकता। लेकिन आखिर समय तक जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने हार नहीं मानी। जडेजा ने 39 रनों की पारी मात्र 31 गेंदों में खेली और शार्दुल ठाकुर ने इस मुश्किल समय में जडेजा का साथ देते हुए 17 रन महज 6 गेंदों में बनाए।

 भारत यह मैच 49वें ओवर में जीत गया। शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी का जश्न ड्रेसिंग रूम में मनाया। 

ote>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।