इंस्टाग्राम पर ऐसा जादुई कारनामा करने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बने,आईसीसी ने दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंस्टाग्राम पर ऐसा जादुई कारनामा करने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बने,आईसीसी ने दी बधाई

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न केवल मैदान पर सुपरहिट हैं बल्कि किंग कोहली का सोशल मीडिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न केवल मैदान पर सुपरहिट हैं बल्कि किंग कोहली का सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त स्वैग हैं। वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं कि विराट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। 
1614685216 18
जी हां विराट कोहली ने एक और शतक बनाया लेकिन इस बार क्रिकेट की पिच से दूर जब वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। बता दें विराट कोहली के इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी 4 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं। जबकि  फेसबुक पर किंग कोहली की प्रोफाइल पर 3.6 करोड़ से ज्यादा लाइक्स हैं।
1614685418 20
कोहली एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं। आईसीसी ने ट्वीट किया, विराट कोहली- इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेट स्टार।

कोहली इंस्टाग्राम में सर्वाधिक फॉलोअर वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 26 करोड़ 50 लाख फॉलोअर के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद अर्जेन्टीना के फुटबॉल कप्तान और एफसी बार्सीलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी और ब्राजील के नेमार का नंबर आता है जो क्रमश: 18 करोड़ 60 लाख और 14 करोड़ 70 लाख फॉलोअर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 
1614685427 untitled 4
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और एकदिवसीय क्रिकेट में 43 शतक दर्ज हैं।कोहली दो साल से अधिक समय से भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।