ICC दशक के बेस्ट क्रिकेटर का करेगा चयन,अवार्ड के लिए नामांकित किए गए इन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC दशक के बेस्ट क्रिकेटर का करेगा चयन,अवार्ड के लिए नामांकित किए गए इन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी पिछले एक दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनने की तैयारी करने में जुट गया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पिछले एक दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनने की तैयारी करने में जुट गया है। ऐसे में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में महिला और पुरुषों की अलग कैटिगरीज में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है। इसके लिए आईसीसी ने मंगलवार यानी आज नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है। 
1606222640 untitled 7
अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन में अपनी जगह काम करने वाली भारतीय खिलाडिय़ों की लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली,ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन,पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोन,मिताली राज और झूलन गोस्वामी का नाम शामिल है। बता दें विजेताओं का एलान खिलाड़ियों को मिलने वाले मत के आधार पर किया जाएगा। 

यह है विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ियों के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

ICC खेल भावना अवार्ड

विराट कोहली (भारत), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान), एमएस धोनी (भारत), आन्या श्रूबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), और डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
1606222796 untitled 8

दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

विराट कोहली (भारत)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
जो रूट (इंग्लैंड)
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
1606222651 29
दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर: राशिद खान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), और रोहित शर्मा (भारत)
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी : मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), मिताली राज (भारत), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और झूलन गोस्वामी (भारत)
1606222708 30
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड)
दशक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला खिलाड़ी: मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड), एलिसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया, और आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।