टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार विराट कोहली पहली गेंद पर DUCK हुए, जानिए ये दिलचस्प आंकड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार विराट कोहली पहली गेंद पर DUCK हुए, जानिए ये दिलचस्प आंकड़े

बीते रविवार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में टेस्ट

बीते रविवार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर चौथी बार आउट हो गए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमर रोच ने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को आउट किया। विराट कोहली ने पहले केएल राहुल को रोच ने आउट किया था। 
1567413277 virat kohli
मतलब रोच ने लगातार दो गेंदों में आउट किया। दोनों ही गेंद आइडेंटिकल रोच ने डाली थी। ऑफ स्टंप दोनों ही गेंदें रोच ने बल्लेबाजों को डाली। लेकिन रोच अपनी पहली हैट्रिक लेने से चूक गए। 

उसके बाद अजिंक्य रहाणे आए लेकिन केमार रोच तीसरी गेंद पर आउट नहीं कर सके। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 193 विकेट लेकर रोच 9वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक दिन पहले ही हैट्रिक ली। 
1567413386 bumrah
चौथी बार पहली गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में हुए जीरो पर आउट 
टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर कप्तान विराट कोहली चौथी बार जीरो पर आउट हुए हैं। साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में विराट कोहली पहली बार जीरो पर आउट हो गए थे। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में साल 2011 में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। 
1567413443 virat west indies test cricket
9 बार जीरो पर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहले स्‍थान पर हैं जो नौ बार शून्य पर अब तक आउट हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 34 की औसत से 136 रन चार पारियों में बनाए हैं। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 
1567413699 virat west indies test cricket 2
छठे बल्लेबाज 1 सितंबर को जीरो पर आउट होने वाले बन गए
विराट कोहली विश्व क्रिकेट में संयोग से 1 सितंबर को पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे बल्लेबाज हैं। 1 सिंतबर को पहली गेंद पर ओपनर कोलिन मुनरो भी श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकले में खेले गए टी20 मैच में जीरो पर आउट हो गए। 
1567413792 collin munro
वहीं महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना, सोफिया लूफ, लूसी हिग्हम और क्रिस्टी गोर्डन भी सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में शून्य पर आउट हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।