द्रविड़ के रिकार्ड से 82 रन दूर विराट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

द्रविड़ के रिकार्ड से 82 रन दूर विराट

अभी तक विदेशी टेस्ट दौरों में 1056 रन बना लिये हैं और उनके पास बाक्सिंग डे टेस्ट में

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया में अपनी बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं और 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के एक महत्वपूर्ण रिकार्ड को पीछे छोड़ने से चंद कदम दूर रह गये हैं। 30 वर्षीय विराट ने पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद 25वां टेस्ट शतक बनाया था।

इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के आस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने छह शतकों के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली थी। विराट अब मेलबर्न टेस्ट में भी एक और कीर्तिमान कायम करने के करीब हैं और इससे वह केवल 82 रन दूर हैं। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में यदि 82 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व बल्लेबाज द्रविड़ के एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी जमीन पर सर्वाधिक 1137 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ देंगे।

द्रविड़ ने वर्ष 2002 में यह रिकार्ड कायम किया था और इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ के रिकार्ड को तोड़ा था। अमरनाथ ने वर्ष 1983 में एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी जमीन पर 1065 रन के साथ यह रिकार्ड कायम किया था। मौजूदा भारतीय कप्तान ने इस वर्ष अभी तक विदेशी टेस्ट दौरों में 1056 रन बना लिये हैं और उनके पास बाक्सिंग डे टेस्ट में 82 रन और बनाने के साथ द्रविड़ के इस रिकार्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।

विराट ने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका सीरीज से विदेशी दौरों की बेहतरीन शुरूआत की थी और तीन टेस्टों में 286 रन बनाये थे जिसमें सेंचुरियन में उनका शतक भी शामिल है।इंग्लैंड में भी विराट ने इस फार्म को बरकरार रखा और पांच टेस्टों की सीरीज में 593 रन बनाकर भारतीय टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे। हालांकि अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही देशों में भारतीय टीम को वह सीरीज में जीत नहीं दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।