भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, विजय शंकर चोट की वजह से हुए विश्व कप 2019 से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, विजय शंकर चोट की वजह से हुए विश्व कप 2019 से बाहर

भारतीय टीम को लगा एक और बड़ा झटका। दरअसल विश्व कप 2019 से चोट की वजह से ऑलराउंडर

भारतीय टीम को लगा एक और बड़ा झटका। दरअसल विश्व कप 2019 से चोट की वजह से ऑलराउंडर विजय शंकर बाहर हो गए हैं। विजय शंकर के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है जिसके बाद वह विश्व कप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम में अब विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल करने पर बात हो रही है।
1561971737 vijay shankar
विजय शंकर से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें भी विश्व कप के बीच में से बाहर होना पड़ा था। इतना ही नहीं भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट की वजह से कुछ मैचों तक बाहर हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ शंकर की जगह मिला ऋषभ को मौका

विजय शंकर को प्रैक्टिस सत्र के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था। इस मैच में पंत को शंकर की जगह चार नंबर पर खिलाया गया था।
1561971881 pant
इससे पहले यह खबरें आ रही थीं कि शंकर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह टीम में वापसी कर लेंगे। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि ऑलराउंडर विजय शंकर को विश्व कप 2019 से चोट की वजह से बाहर कर दिया गया है। 

चोट के कारण बाहर हो चुके हैं धवन और भुवनेश्वर भी 

विश्व कप 2019 में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद बाहर हो गए थे। वहीं 2 मैचों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से बाहर हुए हैं। 
1561971954 bhuvneshwar kumar
वहीं टीम प्रबंधन की मुश्किलें शंकर की चोट के बाद बढ़ गईं हैं। वहीं पंत को टीम में उनकी जगह मौका मिल सकता है लेकिन भारत के लिए आगे आने वाले मैच बहुत अहम हैं। 

मौका मिल सकता है कार्तिक, पंत या जडेजा में से किसी को

इस बीच कई क्रिकेट एक्पसपट्सग्‍ ने कहा है कि भारत को सेमीफाइनल से पहले 2 अहम मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम में अनुभवी दिनेश कार्तिक को मौका देना अच्छा फैसला हो सकता है। वहीं रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल की कई पूर्व खिलाड़ी मांग कर रहे हैं। 
1561972040 dinesh karthik
जडेजा गेंद और बल्ले से अहम प्रदर्शन कर सकते हैं तो वहीं वह सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मैच में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।