कैंडी टेस्ट: इंग्लैंड ने 17 साल बाद श्रीलंका में जीती Test Series, टूट गया ये बड़ा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंडी टेस्ट: इंग्लैंड ने 17 साल बाद श्रीलंका में जीती Test Series, टूट गया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच Test Series चल रही है जिसमें इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच Test Series चल रही है जिसमें इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हरा कर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के शतक और जैक लीच के पांच विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन श्रीलंका को 57 रन से हरा दिया है।

315592 eng win vs sl reut 181118

मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने महज 30 मिनट में श्रीलंका के बाकी तीनों विकेट चटकाकर जीत दर्ज की है। पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिली जीत का साथ ही इंग्लैंड ने 17 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।

pjimage 31 2

इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया गया। इस मैच में स्पिनर्स ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर किया। बता दें कि इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने पूरे 40 विकेट में से 38 विकेट लिए।

r

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के नाम पर था जो उन्होंने नागपुर ने साल 1969 में बनाया था। उस मैच में दोनों टीमों ने 37 विकेट लिए थे। इससे पहले साल 1956 में कोलकाता में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 35 विकेट लिए थे।

लीच का बढिय़ा साथ दिया अली ने

NrGsz24j

बाएं हाथ के स्पिनर लीच ने 83 रन देकर 5 विकेट ने मलिंदा पुष्पकुमार का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर श्रीलंका की पारी का अंत किया।

cricket england v sri lanka cc8dfd7a eaf3 11e8 9800 40e053fa8e14

वहीं लीच का मोईन अली ने अच्दा साथ निभाते हुए 72 रन देकर चार विकेट हासिल किए। श्रीलंका की टीम ने 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन 243 रनों पर ही सिमिट गई। टीम की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 88 रन और दिमुथ करूणारत्ने ने 57 रन अर्धशतक जड़े जबकि रोशन सिल्वा ने 37 रन और निराशन डिकवेला ने 35 रन की उपयोगी पारियां खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Moeen Ali of England celebrates with captain Joe Root

मैच में ली, मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन तिकड़ी ने 20 में से 19 विकेट चटकाए। कप्तान जो रूट ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दूसरी पारी में 124 रन बनाए।

इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के बाद पहली विदेशी जीत है

moeen ali test batting

दक्षिण अफ्रीका में 2015-16 में जीत के बाद विदेशी सरजमीं पर यह इंग्लैंड की पहली जीत है। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2001 के बाद पहली बार उसी के घर में हराया है। इंग्लैंड के 2-0 की अजय बढ़त के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 से 27 नवम्बर तक खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।