बल्लेबाजों ने डुबोई दिल्ली की नैया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बल्लेबाजों ने डुबोई दिल्ली की नैया

विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट के सुपर लीग मैच में दिल्ली को 83 रन पर समेटकर

इंदौर : अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के सुपर लीग मैच में दिल्ली को 83 रन पर समेटकर नौ विकेट और 69 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। टास जीतकर गेंदबाजी का विदर्भ का फैसला सही साबित हुआ और दूसरी ही गेंद पर दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद अपना विकेट गंवा बैठे।

उमेश यादव ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया और उस समय दिल्ली के स्कोर बोर्ड पर एक रन भी नहीं टंगा था। दिल्ली की बल्लेबाजी का आलम यह था कि हितेन दलाल (42) और पवन नेगी (18) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

विदर्भ के लिये उमेश यादव, श्रीकांत वाघ, यश ठाकुर और अक्षर वखारे ने दो दो विकेट लिये । जवाब में विदर्भ ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अथर्व तायडे ने 32 और जितेश शर्मा ने 41 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।