U-19 वर्ल्ड कप में गलत तरीके से गेंदबाजी कर रहे जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को आईसीसी ने किया सस्पेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

U-19 वर्ल्ड कप में गलत तरीके से गेंदबाजी कर रहे जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को आईसीसी ने किया सस्पेंड

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर चिरवा को गेंदबाजी के लिए निलंबित कर दिया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर चिरवा को गेंदबाजी के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने इस बात की पुष्टि करते हुए उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी बताया है। प्रतियोगिता पैनल में आईसीसी के मानव गति विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं। यही नहीं  जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गये मुकाबले के बीच मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी और उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए प्रतियोगिता पैनल के पास भेजा।
1642674099 16
 आईसीसी ने एक बयान में कहा, चिरवा के बारे में मैच अधिकारियों ने शनिवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जिम्बाब्वे के मैच के दौरान रिपोर्ट किया था। इसके बाद इवेंट में उनकी गेंदबाजी की वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए इवेंट पैनल के साथ साझा किया।
1642674447 15
उन्होंने कहा, इवेंट पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि चिरवा ने एक अवैध गेंदबाजी एक्शन को नियोजित किया और इस तरह नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार, उन्हें तुरंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया। जिम्बाब्वे ग्रुप सी में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर है और उसका एक मैच बाकी है।
बताते चले, विक्टर चिरवा जिम्बाब्वे टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। जिम्बाब्वे के लिए पिछले आठ मैच में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक बार पांच विकेट लेने का कमाल भी उन्होंने किया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे।  वहीं जिम्बाब्वे के लिए अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी की बात करें तो वे बल्ले से भी ठीकठाक योगदान देते हैं। वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी. वहीं इससे पहले कनाडा के खिलाफ नाबाद 28 रन उनके बल्ले से निकले थे। 
1642674435 17

विक्टर चिरवा कौन हैं?
18 साल के विक्टर चिरवा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं, जो बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं। वर्तमान वर्ल्ड कप में विक्टर चिरवा को दो मैच में दो विकेट मिले हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 11 रन देकर दो विकेट उन्होंने लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि उनके ओवर्स में 73 रन गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।